मेट्रो की वेंडिंग मशीन से बिना कैश के टिकट लेना है बेहद आसान, जानिए कैसे


2025/04/16 19:56:39 IST

वेंडिंग मशीन स्क्रीन पर Buy Ticket ऑप्शन चुनें

    मशीन की टच स्क्रीन पर सबसे पहले Buy Ticket या Recharge Card का विकल्प चुनें

Credit: Pinterest

स्टेशन और टिकट प्रकार चुनें

    अपने गंतव्य स्टेशन और सिंगल/रिटर्न टिकट का चयन करें

Credit: Pinterest

पेमेंट मोड में UPI या QR Code चुनें

    Payment Mode में जाकर UPI या Scan QR Code का विकल्प सिलेक्ट करें

Credit: Pinterest

स्क्रीन पर दिखेगा एक QR कोड

    अब स्क्रीन पर एक UPI QR Code दिखाई देगा, जिसे आप अपने मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं

Credit: Pinterest

किसी भी UPI ऐप से करें पेमेंट

    PhonePe, Google Pay, Paytm या BHIM जैसे किसी भी ऐप से QR को स्कैन करें और पेमेंट करें

Credit: Pinterest

पेमेंट कन्फर्म होते ही टिकट निकलेगा

    पेमेंट सफल होने पर मशीन से आपका पेपर टिकट या टोकन अपने आप बाहर आ जाएगा

Credit: Pinterest

टिकट लेकर सीधे करें एंट्री

    अब टिकट लेकर एंट्री गेट पर जाएं और यात्रा शुरू करें – कैश की कोई झंझट नहीं!

Credit: Pinterest

View More Web Stories