मेट्रो की वेंडिंग मशीन से बिना कैश के टिकट लेना है बेहद आसान, जानिए कैसे
वेंडिंग मशीन स्क्रीन पर Buy Ticket ऑप्शन चुनें
मशीन की टच स्क्रीन पर सबसे पहले Buy Ticket या Recharge Card का विकल्प चुनें
Credit: Pinterestस्टेशन और टिकट प्रकार चुनें
अपने गंतव्य स्टेशन और सिंगल/रिटर्न टिकट का चयन करें
Credit: Pinterestपेमेंट मोड में UPI या QR Code चुनें
Payment Mode में जाकर UPI या Scan QR Code का विकल्प सिलेक्ट करें
Credit: Pinterestस्क्रीन पर दिखेगा एक QR कोड
अब स्क्रीन पर एक UPI QR Code दिखाई देगा, जिसे आप अपने मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं
Credit: Pinterestकिसी भी UPI ऐप से करें पेमेंट
PhonePe, Google Pay, Paytm या BHIM जैसे किसी भी ऐप से QR को स्कैन करें और पेमेंट करें
Credit: Pinterest पेमेंट कन्फर्म होते ही टिकट निकलेगा
पेमेंट सफल होने पर मशीन से आपका पेपर टिकट या टोकन अपने आप बाहर आ जाएगा
Credit: Pinterestटिकट लेकर सीधे करें एंट्री
अब टिकट लेकर एंट्री गेट पर जाएं और यात्रा शुरू करें – कैश की कोई झंझट नहीं!
Credit: Pinterest View More Web Stories