Whatsapp का नया अपडेट, बिना इंटरनेट के भेज पाएंगे Photos और Videos


2024/04/25 11:35:42 IST

वॉट्सऐप

    वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर्स इंटरनेट के बिना फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे

Credit: freepik

ब्लूटूथ ऑन

    इस फीचर के लिए ब्लूटूथ ऑन करना होगा और ऐप को कुछ परमिशन देने होंगे.

Credit: freepik

फोटो और वीडियो

    यूजर्स को लोकल नेटवर्क की मदद से फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देता है. इसमें इंटरनेट को बाईपास किया जाता है.

Credit: freepik

WABetaInfo

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सएप लोकल फाइल शेयरिंग फीचर ला सकता है,

Credit: freepik

nearby फीचर

    जिसकी मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को nearby फीचर की जरूरत हो.

Credit: freepik

ट्रांसफर

    इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर्स अपनी फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे.

Credit: freepik

सेटिंग्स

    व्हाट्सएप यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर अपना ब्लूटूथ ऑन करना होगा.

Credit: social media

View More Web Stories