Instagram पर अब कर सकेंगे एडिट मैसेज और चैट पिन


2024/03/07 11:45:46 IST

इंस्टाग्राम

    इंस्टाग्राम ने डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज करने वाले यूज़र्स के लिए मैसेज में एक नया फीचर जोड़ा है.

Credit: freepik

मैसेज

    अब इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले किसी मैसेज को भेजने के अगले 15 मिनट तक उसे एडिट भी कर पाएंगे.

Credit: freepik

मैसेज को टैप

    . इसके लिए यूज़र्स को उस मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा, जिसे वो एडिट करना चाहते हैं.

Credit: freepik

डिज़ायर्ड एडिट

    उसके बाद कॉन्टैक्स्ट मेन्यू में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद डिज़ायर्ड एडिट पर क्लिक करें और फिर डन (Done) पर क्लिक करें.

Credit: freepik

पिन चैट्स

    इंस्टाग्राम में आए दूसरे नए फीचर का नाम एडिट चैट है. इस फीचर के जरिए अब यूज़र्स अपने इंस्टा चैट बॉक्स में से किन्हीं तीन चैटबॉक्स को पिन कर सकते हैं.

Credit: freepik

ग्रुप चैट्स

    इन चैटबॉक्स में किसी निजी व्यक्ति या ग्रुप चैट्स भी हो सकते हैं. इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में उस चैट पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा

Credit: freepik

पिन, म्यूट और डिलीट

    जिसे वो पिन करना चाहते हैं. उसके बाद यूज़र्स को तीन विकल्प दिखाई देंगे, पिन, म्यूट और डिलीट. यूज़र्स पिन को चुनकर उसे चैट को पिन कर पाएंगे.

Credit: freepik

View More Web Stories