भारत में 6 मार्च होगी Realme 12+ की एंट्री, वीवो, सैमसंग रह जाएंगे पीछे


2024/02/29 14:06:20 IST

रियलमी

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी भारत में अपना नया स्माटफोन लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस का नाम Realme 12 Plus है.

Credit: google

लॉन्चिग डेट

    कंपनी 6 मार्च, 2024 को इसे भारतीय बाजार में पेश करेगी. इसकी जानकारी बुधवार को दी गई.

Credit: google

कीमत

    कंपनी इस फोन को 20,000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. इसका वजन 190 ग्राम हो सकता है.

Credit: google

प्रोसेसर

    Realme 12 प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है.

Credit: google

डिस्प्ले

    फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर सपोर्ट है.

Credit: google

बैटरी

    Realme 12 प्लस में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Credit: google

कैमरा

    रियलमी के इस फोन में 50एमपी का प्राइमरी सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड और 2एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Credit: google

View More Web Stories