WhatsApp में रोलआउट हुआ सीक्रेट चैट्स फीचर्स


2023/12/01 14:45:28 IST

सीक्रेट चैट फीचर

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) में हाल ही में चैट लॉक फीचर जोड़ा गया था. अब कंपनी एक चैट सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए एक और फीचर लेकर आई है.

सीक्रेट चैट फीचर

    कंपनी ने ऐप में एक सीक्रेट चैट फीचर को ऐड किया है. इसके तहत लॉक्ड चैट्स के लिए फिंगरप्रिंट को दूसरे पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

सीक्रेट चैट फीचर

    सीक्रेट फीचर की मदद से लॉक्ड फोल्डर को वॉट्सऐप के सर्च बार में पासवर्ड लगाकर एक्सेस कर सकते हैं.

सीक्रेट चैट फीचर

    अपडेट के बाद वॉट्सऐप यूजर्स को चैट को लॉक करने के लिए प्रोफाइल पर नहीं जाना पड़ेगा. चैट को देर तक प्रेस करके चैट लॉक हो जाएगी.

सीक्रेट चैट फीचर

    चैट लॉक करने के लिए लॉक्ड फोल्डर में जाना होगा. फिर राइट साइड 3 बिंदु में क्लिक करें और 'हाइड चैट लॉक लॉक फोल्डर' का दिखेगा.

सीक्रेट चैट फीचर

    यूजर्स जैसे ही 'हाइड चैट लॉक लॉक फोल्डर' ऑन करेंगे आपकी लॉक्ड चैट वॉट्सऐप से गायब हो जाएगी.

सीक्रेट चैट फीचर

    वॉट्सऐप में धीरे-धीरे नया सीक्रेट लॉक फीचर मिलने लगेगा. कंपनी अभी अपडेट को फेज मैनर में रिलीज कर रही है.

View More Web Stories