Mark Zuckerberg को इस वजह से मेटा देगा घर बैठे 5800 करोड़


2024/02/03 12:25:04 IST

मार्क जुकरबर्ग

    मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को घर बैठे करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं. कंपनी ने 5800 करोड़ रुपये देगी.

Credit: google

डिवि़डेंड के रूप में मिलेंगे पैसे

    मार्क जुकरबर्ग को मेटा लगभग 5800 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देगा. क्योंकि उनके पास करीब 35 करोड़ कंपनी के शेयर हैं.

Credit: google

इनकम

    मार्क जुकरबर्ग को इतनी मोटी रकम मिलने के बाद उनकी मंथली सैलरी में अब 458 करोड़ रुपये की वृद्धि हो जाएगी.

Credit: google

कैसे मिलेगा डिविडेंट

    कंपनी जुकरबर्ग को डिविडेंड की राशि हर तिमाही पर देगी. मेटा पहली बार शेयर होल्डर को डिविडेंट देने जा रही है.

Credit: google

मेटा का ऐलान

    मेटा ने ऐलान किया कि जुकरबर्ग को क्लास ए और क्लास बी के कॉमन स्टॉक पर हर तिमाही में 50 पेंस प्रति शेयर की दर से कैश डिविडेंड दिया जाएगा. इसकी शुरुआत मार्च में होगी.

Credit: google

चौथे अमीर शख्स

    मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

Credit: google

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ

    जानकारी के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ 167.2 बिलियन डॉलर है.

Credit: google

View More Web Stories