अब घंटों चलेगा लैपटॉप! ये हैं बैटरी बचाने के स्मार्ट तरीके


2025/06/19 16:42:48 IST

ब्राइटनेस कम करें

    स्क्रीन की रोशनी ज्यादा होने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. हमेशा जरूरत के मुताबिक ब्राइटनेस सेट करें.

Credit: Freepik

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

    जो ऐप्स इस्तेमाल नहीं हो रहे, उन्हें बंद कर दें. ये चुपचाप बैटरी खपत करते हैं.

Credit: Freepik

पावर सेविंग मोड ऑन करें

    लैपटॉप में मौजूद Battery Saver या Power Saving Mode को एक्टिव करें. इससे सिस्टम बैकग्राउंड एक्टिविटी को कंट्रोल करता है.

Credit: Freepik

Wi-Fi और Bluetooth तभी चालू करें जब जरूरत हो

    हर वक्त Wi-Fi और Bluetooth चालू रखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. न इस्तेमाल हो तो बंद कर दें.

Credit: Freepik

कीबोर्ड बैकलाइट बंद करें

    अगर आप रोशनी में काम कर रहे हैं तो कीबोर्ड की बैकलाइट बंद कर दें. ये भी बैटरी बचाने में मदद करता है.

Credit: Freepik

अनवांटेड स्टार्टअप प्रोग्राम हटाएं

    लैपटॉप चालू होते ही कई सॉफ्टवेयर ऑटोमैटिक खुलते हैं. इन्हें बंद करने से सिस्टम लोड कम होता है और बैटरी बचती है.

Credit: Freepik

हाई-परफॉर्मेंस टास्क से बचें

    वीडियो एडिटिंग, हैवी गेमिंग जैसे काम बैटरी जल्दी खत्म करते हैं. अगर बैटरी बचानी है तो इन्हें चार्जिंग के वक्त ही करें.

Credit: Freepik

View More Web Stories