अब घंटों चलेगा लैपटॉप! ये हैं बैटरी बचाने के स्मार्ट तरीके
ब्राइटनेस कम करें
स्क्रीन की रोशनी ज्यादा होने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. हमेशा जरूरत के मुताबिक ब्राइटनेस सेट करें.
Credit: Freepikबैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
जो ऐप्स इस्तेमाल नहीं हो रहे, उन्हें बंद कर दें. ये चुपचाप बैटरी खपत करते हैं.
Credit: Freepikपावर सेविंग मोड ऑन करें
लैपटॉप में मौजूद Battery Saver या Power Saving Mode को एक्टिव करें. इससे सिस्टम बैकग्राउंड एक्टिविटी को कंट्रोल करता है.
Credit: FreepikWi-Fi और Bluetooth तभी चालू करें जब जरूरत हो
हर वक्त Wi-Fi और Bluetooth चालू रखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. न इस्तेमाल हो तो बंद कर दें.
Credit: Freepikकीबोर्ड बैकलाइट बंद करें
अगर आप रोशनी में काम कर रहे हैं तो कीबोर्ड की बैकलाइट बंद कर दें. ये भी बैटरी बचाने में मदद करता है.
Credit: Freepikअनवांटेड स्टार्टअप प्रोग्राम हटाएं
लैपटॉप चालू होते ही कई सॉफ्टवेयर ऑटोमैटिक खुलते हैं. इन्हें बंद करने से सिस्टम लोड कम होता है और बैटरी बचती है.
Credit: Freepikहाई-परफॉर्मेंस टास्क से बचें
वीडियो एडिटिंग, हैवी गेमिंग जैसे काम बैटरी जल्दी खत्म करते हैं. अगर बैटरी बचानी है तो इन्हें चार्जिंग के वक्त ही करें.
Credit: Freepik View More Web Stories