ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर में क्या है फर्क


2024/03/15 08:51:17 IST

ट्यूबलेस टायर

    सभी गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर लगे होते हैं. तो वहीं कुछ लोग गाड़ियों में ट्यूब टायर पसंद करते हैं.

Credit: freepik

फर्क

    लेकिन क्या आप जानते हैं ट्यूबलेस टायर और ट्यूब टायर में क्या फर्क होता है.

Credit: freepik

ट्यूब टायर

    ट्यूब टायर में टायर के साथ एक ट्यूब होता है. जिसमें हवा भरी होती है. यह सॉफ्ट कंपाउंड का होता है.

Credit: freepik

ट्यूब टायर

    जिस हवा भरने के बाद यह हार्ड हो जाता है. टायर और ट्यूब आपस में जुड़े नहीं होते. टायर के अंदर ट्यूब रखा जाता है.

Credit: freepik

ट्यूब टायर

    जिसके चलते दोनों के बीच बॉन्डिंग एयर टाइट नहीं होती.

Credit: freepik

ट्यूबलेस टायर

    तो वहीं अगर ट्यूबलेस टायर की बात की जाए. तो यह बिना ट्यूब के काम करता है. इसमें हवा सीधे टायर में भरी जाती है.

Credit: freepik

ट्यूबलेस टायर

    यानी कि जो अल्युमिनियम रिम होती है. टायर सीधा उससे जुड़ा होता है दोनों के बीच की बॉन्डिंग टाइट होती है.

Credit: freepik

View More Web Stories