क्या है भूकंप की तीव्रता मापने की सीमा जानें कितने पॉइंट पर होता है खतरा


2024/04/03 11:43:41 IST

रिक्टर स्केल

    रिक्टर स्केल पर 1 से लेकर 9 तक अंक लिखा होता है जो भूकंप की तीव्रता को दर्शाता है. हालांकि रिकेटल स्केल पर 9 अंतिम बिंदु नहीं है इससे ऊपर भी यह जा सकता है लेकिन आजतक इससे ऊपर का भूकंप दर्ज नहीं किया गया है.

Credit: Social Media

भूकंपीय तीव्रता

    आमतौर पर 2.0 से लेकर 2.9 की भूकंपीय तीव्रता सामान्य होती है. इस तीव्रता के हजारों झटके हर रोज होते हैं लेकिन इंसान को महसूस नहीं होते हैं.

Credit: Social Media

3.0-3.0 की तीव्रता

    वहीं 3.0-3.0 की तीव्रता वाले भूकंपीय झटके साल में कम से कम 49 बारे होते है जो हर बार महसूस नहीं होते लेकिन कभी-कभी ये घातक भी साबित हुए हैं.

Credit: Social Media

-4.0- 4.9 की तीव्रता

    -4.0- 4.9 की तीव्रता वाले भूकंप साल में लगभग 62 हजार बार दर्ज किए जाते हैं. इस तीव्रता के भूकंप से थरथराहट महसूस होती है ये कई बार नुकसान साबित होता है.

Credit: Social Media

5.0- 5.9 की तीव्रता

    5.0- 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप छोटे क्षेत्र में बसे घरों को नुकसान पहुंचाता है जो साल में 8 सौ बार महसूस होता है.

Credit: Social Media

-6 से 6.9 तक

    -6 से 6.9 तक की तीव्रता वाला भूकंप साल में लगभग 120 बार दर्ज किया जाता है जो काफी घातक साबित हो सकता है.

Credit: Social Media

-7.0 से लेकर 7.9 तक

    -7.0 से लेकर 7.9 तक की तीव्रता का भूकंप एक बड़े क्षेत्र में भारी तबाही मचा सकती है.

Credit: Social Media

8.0 से लेकर 8.9 तक

    वहीं 8.0 से लेकर 8.9 तक की तीव्रता वाले भूकंप सैकड़ों किलोमीटर के क्षेत्र में भी भारी तबाही मचा सकती है.

Credit: Social Media

9.0 से लेकर 9.9 तक

    9.0 से लेकर 9.9 तक के पैमाने का भूकंप हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में तबाही मचा सकता है. यह 20 साल में एक बार आता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories