Whatsapp का धमाकेदार फीचर, 4X होगा वीडियो कॉल का मजा


2024/09/27 11:00:27 IST

Whatsapp Video Call

    व्हाट्सएप में वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर लगाने और अपने बैकग्राउंड को बदलने का विकल्प दिया जा रहा है.

Credit: freepik

Whatsapp Changing Background

    व्हाट्सएप ने पहले ही इन फिल्टर्स को अपने कैमरा यूजर इंटरफेस में जोड़ा था और अब ये फीचर्स वीडियो कॉलिंग में भी उपलब्ध हो गए हैं.

Credit: freepik

Whatsapp Enhances Beauty

    जब यूजर व्हाट्सएप खोलकर कैमरा आइकन पर टैप करेंगे तो उन्हें फिल्टर इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा.

Credit: freepik

WhatsApp Filter In Video Call

    वीडियो कॉलिंग के दौरान भी 'जादू की छड़ी' जैसा नया आइकन दिखाई देगा, जिसके माध्यम से ये फीचर्स सक्रिय किए जा सकते हैं.

Credit: freepik

Video Call WhatsApp

    दाएं स्वाइप करते हुए विभिन्न फिल्टर्स को आजमाया जा सकेगा. इनमें विकल्प शामिल हैं.

Credit: freepik

Background In WhatsApp Video Call

    कम रोशनी में कॉल करने पर लो-लाइट मोड के माध्यम से रोशनी का स्तर बढ़ाने का भी विकल्प मिलेगा.

Credit: freepik

WhatsApp Video Call Background

    यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने बैकग्राउंड को बदल सकेंगे, जो पहले से कई कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स में उपलब्ध था.

Credit: freepik

WhatsApp Video Call Beauty

    यूजर्स चाहें तो एक साथ फिल्टर और बैकग्राउंड दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: freepik

WhatsApp New Feature

    यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.20.20 के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में सभी के लिए होगा.

Credit: freepik

View More Web Stories