ATM का आविष्कार सबसे पहले कब हुआ था


2024/04/30 11:27:06 IST

एटीएम मशीन

    आज अधिकांश लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: freepik

एटीएम मशीन

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि एटीएम मशीन का सबसे पहले इसे किसने बनाया था और ये कहां पर लगा था.

Credit: freepik

ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन

    एक्सपर्ट के मुताबिक पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी आविष्कारक और बिजनेसमैन लुथर सिमजियन ने वर्ष 1939 में किया था.

Credit: freepik

मशीन

    ग्राहकों द्वारा उस मशीन को स्वीकार नहीं किया गया था. जिस कारण उसे हटा दिया गया था.

Credit: freepik

1969 केमिकल बैंक

    अमेरिका में डोनाल्ड वेजेल द्वारा शुरुआती ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन सितंबर 1969 केमिकल बैंक के ब्रांच में लगाई गई थी.

Credit: freepik

27 जून 1967

    कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था.

Credit: freepik

1987

    भारत में पहली बार एटीएम सर्विस की शुरुआत 1987 में हुई थी, एचएसबीसी ने इस मशीन को मुंबई में लगाया था.

Credit: freepik

View More Web Stories