बारिश शुरू होते ही क्यों भाग जाती है लाइट जानिए
बारिश में लाइट
अक्सर बारिश शुरू होने पर आपने देखा होगा कि, लाइट कट जाती है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह शायद ही जानते होंगे.
Credit: Social Mediaसवाल
क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर बारिश के दौरान लाइट क्यों काट दिया जाता है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
Credit: Social Mediaकरंट
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि, बारिश में करंट फैलने का खतरा होता है इसलिए लाइट काट दी जाती है लेकिन सच कुछ और है.
Credit: Social Mediaखास वजह
दरअसल, बारिश होने पर लाइट एक खास वजह से काट दी जाती है.
Credit: Social Mediaविद्युत लाइन
दरअसल, विद्युत लाइन पर ओवर वोल्टेज होता है ऐसे में बिजली से प्रेरित वोल्टेज पर सीधे पानी प्रहार के कारण हो सकता है.
Credit: Social Mediaपानी की बौछार
पानी की बौछार बिजली के तारों पर गिरने से विद्युत ब्रेकर ट्रिप हो जाता है जिससे विद्युत शक्ति बंद हो जाती है.
Credit: Social Mediaबिजली
कभी-कभी इसके चलते बिजली टिमटिमाती नजर आती है इसलिए बारिश के दौरान लाइट काट दी जाती है.
Credit: Social Media View More Web Stories