बारिश शुरू होते ही क्यों भाग जाती है लाइट जानिए


2024/08/02 12:42:07 IST

बारिश में लाइट

    अक्सर बारिश शुरू होने पर आपने देखा होगा कि, लाइट कट जाती है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह शायद ही जानते होंगे.

Credit: Social Media

सवाल

    क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर बारिश के दौरान लाइट क्यों काट दिया जाता है अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

Credit: Social Media

करंट

    कई लोग ऐसा सोचते हैं कि, बारिश में करंट फैलने का खतरा होता है इसलिए लाइट काट दी जाती है लेकिन सच कुछ और है.

Credit: Social Media

खास वजह

    दरअसल, बारिश होने पर लाइट एक खास वजह से काट दी जाती है.

Credit: Social Media

विद्युत लाइन

    दरअसल, विद्युत लाइन पर ओवर वोल्टेज होता है ऐसे में बिजली से प्रेरित वोल्टेज पर सीधे पानी प्रहार के कारण हो सकता है.

Credit: Social Media

पानी की बौछार

    पानी की बौछार बिजली के तारों पर गिरने से विद्युत ब्रेकर ट्रिप हो जाता है जिससे विद्युत शक्ति बंद हो जाती है.

Credit: Social Media

बिजली

    कभी-कभी इसके चलते बिजली टिमटिमाती नजर आती है इसलिए बारिश के दौरान लाइट काट दी जाती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories