हिंदी की पहली डिक्शनरी बनवाने वाला था औरंगजेब, आखिर किसके लिए किया था ये काम


2024/03/03 12:55:44 IST

क्रूर बादशाह

    औरंगजेब को मुगल सल्तनत के सबसे क्रूर बादशाह के तौर पर जाना जाता है...

Credit: Social Media

भाई की हत्या

    कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपने भाई की हत्या कराई थी, साथ ही अपने पिता को जेल में डलवा दिया था.

Credit: Social Media

अच्छे काम भी किए

    औरंगजेब में तमाम बुराइयां होने के बावजूद भी एक अच्छे काम के लिए उनको याद किया जाता है.

Credit: Social Media

हिंदी-फारसी शब्दकोष बनवाया

    अपने बेटों की अच्छी परवरिश करने में औरंगजेब ने कोई कसर नहीं छोड़ी. बेटे को वो बेहतर तालीम दे सकें इसके लिए हिंदी-फारसी शब्दकोष बनवाया गया.

Credit: Social Media

तोहफ़तुल-हिन्द

    उस समय बनी हिंदी डिक्शनरी का नाम 'तोहफ़तुल-हिन्द' रखा गया था.

Credit: Social Media

आजम शाह

    औरंगजेब ने जिस बेटे के लिए ये डिक्शनरी बनाई थी उसका नाम आजम शाह था

Credit: Social Media

तीन महीने के लिए शहंशाह

    आपको बता दें कि 1707 में औरंगजेब की मौत के बाद तीन महीने के लिए आजम शाह शहंशाह बने.

Credit: Social Media

सौतेले भाई ने की हत्या

    गद्दी को पान के लिए आजम शाह के सौतेले भाई ने जंग के दौरान फसको मौत के गाट उतार दिया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories