2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
धरती पर प्रलय जैसी तबाही
बाबा वेंगा के अनुसार, 2026 में धरती भयंकर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेगी. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और चरम मौसम पृथ्वी के बड़े हिस्से को तबाह कर देंगे.
Credit: Xतीसरे विश्व युद्ध का खतरा
उन्होंने चेतावनी दी थी कि वैश्विक शक्तियों के बीच तनाव बढ़ेगा और यह विश्व युद्ध जैसी स्थिति में बदल सकता है. अमेरिका, रूस और चीन इसमें प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं.
Credit: Xएलियंस से पहला संपर्क
वेंगा का दावा था कि नवंबर 2026 में पृथ्वी पर एक विशाल अंतरिक्ष यान (Spacecraft) उतरेगा, जिससे मानवता का एलियंस से पहला संपर्क संभव होगा.
Credit: Xएआई का बढ़ता वर्चस्व
उन्होंने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा कि मानव बुद्धि को मात देने लगेगा और मानवता पर कब्जे जैसी स्थिति बन सकती है.
Credit: Xजलवायु संकट और विनाश
वेंगा ने संकेत दिया था कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरणीय असंतुलन के कारण महासागरों का स्तर बढ़ेगा, जिससे कई तटीय क्षेत्र डूब जाएंगे.
Credit: Xडिस्क्लेमर
इस स्टोरी में प्रस्तुत बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. JBT इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.
Credit: X View More Web Stories