क्या फ्लाइट में प्रसाद का नारियल ले जाकर यात्रा कर सकते हैं जानें नियम
फ्लाइट में कई चीजों पर पाबंदी
हवाई यात्रा के दौरान कई चीजों पर पाबंदी होती है, ऐसे में नारियल ले जाने को लेकर भी यात्रियों के मन में संशय रहता है
Credit: pexelsसूखे नारियल
नियमों के अनुसार, पूरे सूखे नारियल को प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में रखा गया है, क्योंकि ये संभावित रूप से ज्वलनशील हो सकता है.
Credit: pexelsताजा नारियल
ज्यादातर घरेलू उड़ानों में आप ताजा नारियल (जिसमें पानी हो) अपने बैगेज में रख सकते हैं, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान आपको इसे चेक करवाना पड़ सकता है.
Credit: pexelsचेकिंग के समय जब्त
यदि आप हवाई यात्रा के दौरान, नारियल लेकर जाने की कोशिश करते हैं तो इसे चेकिंग के समय जब्त भी किया जा सकता है
Credit: pexelsकुछ एयरलाइंस दे सकती हैं इजाजत
हालांकि, कुछ एयरलाइंस नारियल के छोटे टुकड़े ले जाने की अनुमति दे सकती हैं
Credit: pexelsहैंड बैगेज में रखने से बचें
नारियल को चेक-इन बैगेज में रखना बेहतर होता है, ताकि सुरक्षा जांच के दौरान दिक्कत ना हो
Credit: pexelsनियमों की पहले से जांच करें
एयरलाइन के नियमों की पहले से जांच कर लेना सबसे सुरक्षित तरीका है ताकि आपकी यात्रा में कोई बाधा ना आए
Credit: pexels View More Web Stories