कब लिखी गई थी पहली चिट्ठी जानते हैं आप


2024/04/02 13:23:47 IST

सोशल मीडिया

    सोशल मीडिया के जमाने में चिट्ठियों का चलन अब न के बराबर होता है लेकिन आज से सालों पहले लोग चिट्ठियों के जरिए ही एक दूसरे से बात करते थे.

Credit: Social Media

चिट्ठी

    इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सबसे पहले चिट्ठी की शुरुआत किसने की थी और किसके लिए लिखी गई थी तो चलिए जानते हैं.

Credit: Social Media

इतिहासकार के मुताबिक

    वैसे तो पहली चिट्ठी किसने लिखी इसका कोई लिखित सबूत तो नहीं है लेकिन इतिहासकार हेलनिकस का कहना है कि दुनिया का पहला पत्र 500 ईसा पूर्व में लिखा गया था.

Credit: Social Media

फारसी रानी

    500 ईसा पूर्व पहली चिट्ठी फारसी रानी एटोसा द्वारा भेजा गया था.

Credit: Social Media

चिट्ठी

    इसके बाद से ही चिट्ठी लिखने की शुरुआत हो गई और आगे जाकर लोकप्रिय बन गई.

Credit: Social Media

साइरस द ग्रेट साइरस द ग्रेट

    एटोसा के पिता साइरस द ग्रेट और प्रथम फारसी साम्राज्य के संस्थापक और इतिहास के सबसे प्रभावशाली विजेताओं में से एक थे.

Credit: Social Media

एटोसा

    एटोसा के पिता साइरस द ग्रेट और प्रथम फारसी साम्राज्य के संस्थापक और इतिहास के सबसे प्रभावशाली विजेताओं में से एक थे.

Credit: Social Media

View More Web Stories