ब्रिटेन के इस राजा ने प्यार के खातिर ठुकरा दिया ताज


2024/05/07 14:13:00 IST

शख्सियत

    आज हम आपको ब्रिटेन के एक ऐसा शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने प्यार के खातिर ताज ठुकरा दिया था.

Credit: Social Media

यूनाइटेड किंगडम

    हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड किंगडम एडवर्ड अष्टम की जो ब्रिटिश डोमिनियन के राजा थे.

एडवर्ड अष्टम

    1936 में अपने पिता की मृत्यु के बाद , एडवर्ड अष्टम, एडवर्ड हाउस ऑफ विंडसर के दूसरे सम्राट बने थे.

Credit: Social Media

एडवर्ड अष्टम

    वैसे तो गद्दी पर बैठने के लिए अपने सगे भाई तक को मार देते हैं लेकिन एडवर्ड अष्टम ने दुनिया में नया मिसाल कायम किया.

Credit: Social Media

ताज का त्याग

    एडवर्ड अष्टम ने अपनी प्रेमिका के लिए सम्राट का ताज तक छोड़ दिया.

वालिस वॉरफील्ड

    एडवर्ड अष्टम अमेरिका की वालिस वॉरफील्ड नाम की एक महिला से प्रेम करते थे जिससे वह शादी करना चाहते थे.

Credit: Social Media

शादीशूदा महिला से प्यार

    हालांकि जिस महिला से एडवर्ड अष्टम प्यार करते थे उनकी पहले से 2 सादिया हो रखी थी और दोनों से तलाक भी हो चुकी थी.

ब्रिटिश राजघराने

    ऐसे में ब्रिटिश राजघराने का नियम था कि, वह किसी तलाकशुदा महिला से शादी नहीं कर सकता था.

Credit: Social Media

शादी करने के लिए ठुकराया ताज

    इसलिए एडवर्ड अष्टम ने वालिस से शादी करने के लिए सम्राट का ताज त्याग दिया.

Credit: Social Media

View More Web Stories