केरल में 10 अप्रैल को मनाई गई ईद, वजह हैरान कर देगी


2024/04/10 23:45:12 IST

पवित्र महीना

    मुसलमानों का सबसे पवित्र महीना रमजान खत्म हो चुका है.

Credit: सोशल मीडिया

आखिरी दिन

    आज बुधवार को रमजान का आखिरी दिन है.

Credit: सोशल मीडिया

देश में ईद

    रमजान के 30 दिन पूरे होने पर कल यानी 11 अप्रैल को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी.

Credit: सोशल मीडिया

केरल की ईद

    मगर भारत के केरल में एक दिन पहले ईद मनाई जा रही है.

Credit: सोशल मीडिया

मुस्लिम समुदाय

    भारत में सबसे पहले केरल में मुस्लिम समुदाय ईद मना रहे हैं.

Credit: सोशल मीडिया

शव्वाल का चांद

    जानकारी मिल रही है कि केरल के मौलवियों का कहना है कि उन्होंने शव्वाल का चांद देखा है.

Credit: सोशल मीडिया

केरल में ईद

    इसी वजह से केरल में ईद बुधवार को मनाई जा रही है.

Credit: सोशल मीडिया

एक तटीय राज्य

    बताया जाता है कि केरल एक तटीय राज्य है इसलिए यहां ईद का चांद पहले ही नजर आ जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories