FCTS: कौन है चांद का मालिक, क्या यहां सच में बिकता है जमीन


2023/07/15 17:28:28 IST

चांद पर जमीन

    अक्सर सुनने को मिलता है कि इस शख्स ने चांद पर जमीन खरीद लिया है. इसमें कभी शाहरुख खान का नाम तो कभी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आया है.

वेबसाइट

    आपको बता दें कि एक lunarregistry.com के नाम की एक वेबसाइट चांद पर जमीन खरीदने का दावा करती है.

ऑफिशियली हक

    हालांकि वेबसाइट ने साफ तौर पर कहा है कि चांद की जमीन पर ऑफिशियली हक किसी का नहीं है.

सुशांत सिंह राजपूत

    बॉलीवुड दिवंगत एक्टर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 25 जून 2018 को चांद पर जमीन खरीदी थी. यह जमीन सुशांत ने भूमि इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी.

मालिक

    हालांकि अभी तक किसी को ये नहीं पता कि चांद का असली मालिक आखिर है कौन और यहां जमीन बेचता कौन है.

इंटरनेशनल लूनर लैंड्स

    इस सवाल का जवाब में सबसे बड़ा नाम इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वेबसाइट का है , इस वेबसाइट पर चंद्र रियल एस्टेट और चंद्रमा की संपत्ति की सारी जानकारी दी गई है.

अधिकार

    Outer Space Treaty 1967 के अनुसार चांद या किसी भी ग्रह पर किसी भी देश या किसी भी व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं है.

Outer Space Treaty

    Outer Space Treaty एक समझौता है जिसके तहत विज्ञान या उससे जुड़े कोई भी मामलों पर कोई व्यक्ति अपना अधिकार नहीं जमा सकता है.

View More Web Stories