पतंगबाजी से लेकर तिल-गुड़ खाने तक, कैसे मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्योहार
मकर संक्रांति का त्योहार
मकर संक्रांति का त्योहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और यह हर राज्य में अपनी विशेष परंपराओं के साथ मनाया जाता है.
Credit: iStockलोग कैसे मनाते हैं मकर संक्रांति
ऐसे में आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति पर लोग किस तरह से त्योहार मनाते हैं
Credit: iStockसूर्य पूजा और जल अर्पण
मकर संक्रांति का सबसे अहम हिस्सा सूर्य देव की पूजा है. इस दिन लोग जल्दी उठकर नदियों, तालाबों या घरों में स्नान करते हैं और सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं
Credit: iStockतिल-गुड़ का सेवन और दान
मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का विशेष महत्व है. इसे साथ में खाकर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं
Credit: iStockपतंगबाजी
मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से गुजरात और राजस्थान में पतंगबाजी के रूप में मनाया जाता है. लोग रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर त्योहार की खुशी मनाते हैं
Credit: iStockपोंगल
दक्षिण भारत में मकर संक्रांति को पोंगल के रूप में मनाया जाता है, जहां लोग नए अनाज को पकाकर भगवान को अर्पित करते हैं
Credit: iStockलोहड़ी
वहीं, उत्तर भारत में इसे लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग आग के चारों ओर नृत्य करते हैं और तिल-गुड़ खाते हैं
Credit: iStock View More Web Stories