King Cobra Eggs: किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे देता है पढ़कर हो जाएंगे हैरान!


2023/11/14 18:54:50 IST

दुनिया का सबसे जहरीला सांप

    किंग कोबरा बहुत ही लम्बा और बड़े आकार का सांप होता है यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है

किंग कोबरा की पहचान

    किंग कोबरा की पहचान वह सफेद धारियों वाले से लेकर भूरे तक के रंग होते हैं.

किंग कोबरा का जीवन काल

    किंग कोबरा तकरीबन 20-25 साल तक जिंदा रह सकते हैं

लंबाई

    किंग कोबरा कि लंबाई 10.4 से 13.1 फीट की औसत होती है

किंग कोबरा का जहर

    किंग कोबरा कई बार बिना जहर छोड़े भी किसी को इस सकता है, क्योंकि ये सांप जहर देना खुद ही तय करते हैं

कहां पाए जाते हैं?

    किंग कोबरा की प्रजातियां भारत के साथ मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और बाग्लादेश में भी पाए जाते हैं

सबसे ज्यादा अंडे

    मादा किंग कोबरा सबसे ज्यादा देती है.

10-30 अंडे

    किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे देती है, जो 48 से 70 दिनों के अंदर फूट जाते हैं

View More Web Stories