इस रेस्टोरेंट में 24 कैरेट गोल्ड से होती है दाल फ्राई


2024/03/14 10:48:11 IST

फ्राई दाल

    फ्राई दाल तो आपने जरूर खाई होगी लेकिन जरा सोचिए कि अगर उसमें 24 कैरेट गोल्ड का तड़का लगाया जाएगा तो दाल का स्वाद कैसा होगा.

Credit: Social Media

असली सोने से दाल फ्राई

    आज हम आप आपको एक रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां असली सोने से दाल का 'तड़का' लगाया जाता है और कस्टमर को परोसा जाता है.

Credit: Social Media

दुबई रेस्टोरेंट

    दरअसल, यह रेस्टोरेंट दुबई में है जहां 24 कैरेट गोल्ड से 'दाल फ्राई किया जाता है और कस्टमर को परोसा जाता है.

Credit: Social Media

'दाल कशकन'

    इस दाल का नाम है 'दाल कशकन' जिसमें तमाम मसालों को घी के साथ 24 कैरेट गोल्ड का भी तड़का लगाया जाता है.

Credit: Social Media

संदूक में सर्व

    यह अनोखी दाल रेसिपी शेफ रणवीर बराड़ का है जो संदूक में रखकर ग्राहकों को सर्व करते हैं.

Credit: Social Media

शेफ रणवीर बराड़

    यह अनोखी दाल रेसिपी शेफ रणवीर बराड़ का है जो संदूक में रखकर ग्राहकों को सर्व करते हैं.

Credit: Social Media

कीमत

    इस खास डिश यानी 'दाल कशकन' की कीमत 58 दिरहम यानी लगभग 1,300 रुपये है.

Credit: Social Media

View More Web Stories