भारत के इस राज्य में नहीं पाया जाता एक भी सांप


2024/05/04 20:11:23 IST

350 से अधिक प्रजातियां

    भारत में सांप की लगभग 350 से अधिक प्रजातियां पाईं जाती हैं. इसमें साल-दर-साल बढ़ोत्तरी भी हो रही है.

Credit: Google

17 प्रतिशत सांप जहरीले

    एक रिपोर्ट के अनुसार, इनमे से सिर्फ 17 प्रतिशत सांप ही हैं जो जहरीले होते हैं

Credit: Google

केरल राज्य

    बस केरल ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा प्रजाति के सांप मिलते हैं.

Credit: Google

एक भी सांप नहीं पाया जाता

    लेकिन क्या आपको पता है कि देश का एक राज्य जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है.

Credit: Google

लक्षद्वीप

    लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है और 36 छोटे-छोटे आइलैंड से मिलकर बना है. यहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है.

Credit: Google

स्नेक फ्री राज्य

    ऐसे में लक्षयदीप को स्नेक फ्री राज्य को दर्जा प्राप्त है.

Credit: Google

कुत्ते नहीं पाए जाते हैं.

    बता दें, कि सांपों के साथ-साथ इस राज्य में एक भी कुत्ते नहीं पाए जाते हैं.

Credit: Google

View More Web Stories