35 साल से ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते इस देश के लोग


2024/03/28 13:19:04 IST

35 से ज्यादा साल नहीं जीते लोग

    आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग 35 साल से ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहते हैं.

Credit: Social Media

आबादी

    इस देश में 30 हजार आबादी है जो 16732 फीट की उचाई पर बसा हुआ है.

Credit: Social Media

शहर का नाम

    इस शहर का नाम La Rinconada है जो अमेरिका देश पेरू में मौजूद है.

Credit: Social Media

वजह

    इस देश का दृश्य मनोरम लेकिन बावजूद इसके यहां के लोग केवल 35 साल तक जीवित रहते हैं.

Credit: Social Media

ऑक्सीजन

    इसका सबसे बड़ा कारण ऑक्सीजन है. यहां ऑक्स्जीन लेवल 50 प्रतिशत से भी कम है.

Credit: Social Media

सोने का खदान

    समुद्री तल से 5,100 मीटर ऊपर बसा हुआ है इस शहर के पास एक सोने का खदान भी है.

Credit: Social Media

अर्थव्यवस्था

    इस देश की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से आसपास की सोने की खदानों, कई कारीगरों से सोने के उत्पादन पर आधारित है.

Credit: Social Media

View More Web Stories