इस देश के लोग बस रात को घूमते हैं बाहर, वजह उड़ा देंगे होश


2024/04/25 10:10:43 IST

अमेरिका

    आज हम आपको अमेरिका के एरिजोना में स्थित एक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग सिर्फ रात को बाहर घुमते हैं दिन में घर के अंदर रहते हैं.

Credit: Social Media

यूमा शहर

    इस शहर का नाम यूमा है इस शहर को Sunniest City on Earth यानी सबसे ज्यादा धूप वाले शहर का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मिला है.

Credit: Social Media

तेज धूप

    दरअसल, यहां पर दिन के वक्त इतनी तेज धूप होती है कि उससे बचने के लिए लोग घर या इमारतों के अंदर दुबके रहते हैं.

Credit: Social Media

तापमान

    इस शहर में गर्मी के मौसम में 13 घंटे धूप निकलती है और 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान हो जाता है.

Credit: Social Media

बारिश

    यहां साल में सिर्फ 89 mm बारिश होती है. जिस वजह से ये जगह धरती की सबसे सूखी जगहों में से एक मानी जाती है.

Credit: Social Media

हीट स्ट्रोक

    ऐसे में लोग घर से बाहर इसलिए नहीं निकलते हैं क्योंकि हीट स्ट्रोक लगने का खतरा रहता है.

Credit: Social Media

सब्जियों की खेती

    कम ठंड पड़ने की वजह से यहां पर हरी सब्जियां काफी उगती हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories