इस गांव के लोगों के पास हैं दो वोटर आईडी, करते हैं दो बार मतदान


2024/04/19 22:58:32 IST

चुनाव 2024

    लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गई है.

Credit: सोशल मीडिया

पसंदीदा उम्मीदवार

    लोग अधिक संख्या में अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट करने में लगे हुए हैं.

Credit: सोशल मीडिया

दो बार मतदान

    आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां दो बार मतदान किया जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

आंध्र प्रदेश के लोग

    दरअसल आंध्र प्रदेश के एक गांव के लोग दो राज्यों के लिए मतदान किया करते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

उड़ीसा की सीमा

    यह गांव आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की सीमा पर मौजूद है.

Credit: सोशल मीडिया

नाम कोटिका

    इस गांव का नाम कोटिका है.आंध्र प्रदेश और उड़ीसा को बीच बहुत समय से विवाद चल रहा है.

Credit: सोशल मीडिया

साल 1968 से विवाद

    साल 1968 से गांव कोटिका में आदिवासी लोग रह रहे हैं. वहीं आज तक ये विवाद खत्म नहीं हो पाया और इस गांव के लोग आंध्र और उड़ीसा दोनों के लिए मतदान करते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories