राजसी शान और बेशुमार दौलत! ये हैं राजस्थान के शाही घराने
जयपुर का कछवाहा वंश
जयपुर के सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस और आलीशान संपत्तियों के मालिक इस परिवार के वारिस पद्मनाभ सिंह की शाही जीवनशैली किसी राजा से कम नहीं
Credit: Google images मारवाड़ का राठौड़ वंश
उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ किला और अनगिनत ऐतिहासिक धरोहरों के स्वामी इस राजघराने की शाही ठाठ आज भी कायम है
Credit: Google imagesमेवाड़ राजघराना
उदयपुर का सिटी पैलेस, लेक पैलेस होटल और अन्य अनमोल विरासतों के मालिक मेवाड़ वंश की संपत्ति आज भी करोड़ों में आंकी जाती है
Credit: Google imagesबीकानेर का राठौड़ वंश
लालगढ़ पैलेस समेत अनगिनत संपत्तियों के मालिक इस परिवार का इतिहास पराक्रम और समृद्धि से भरा हुआ है
Credit: Google images अलसीसर राजघराना
अलसीसर हवेली, जयपुर और रणथंभौर की आलीशान संपत्तियां आज भी इस राजघराने की रॉयल लाइफस्टाइल को बयान करती हैं
Credit: Google imagesराजस्थान के राजवंशों की विरासत आज भी जीवंत
भारत में 1971 में रियासतों के विशेषाधिकार खत्म होने के बावजूद, राजस्थान के कई राजपरिवार अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाले हुए हैं
Credit: Google imagesमेवाड़ की गद्दी को लेकर विवाद
2024 में विश्वराज सिंह मेवाड़ को गद्दी सौंपी गई थी, लेकिन अरविंद सिंह और उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने इसे ‘गैर-कानूनी’ बताया था
Credit: Google images View More Web Stories