महाराणा प्रताप के कुछ खास गुण, पढ़कर यकीन नहीं होगा


2024/05/09 13:39:54 IST

9 मई 1540

    महाराणा प्रताप 9 मई 1540 में कुंभलगढ़ में जन्में थे. जबकि महाराणा प्रताप का शासन काल साल 1572 से 1597 तक रहा.

Credit: सोशल मीडिया

कुल 22 संतान

    महाराणा प्रताप 11 रानियों के पति थे और 22 संतानों के पिता.

Credit: सोशल मीडिया

गुरिल्ला की लड़ाई

    महाराणा प्रताप बहुत समय तक जंगलों में रहकर मुगलों के खिलाफ गुरिल्ला की लड़ाई लड़ते रहें.

Credit: सोशल मीडिया

महाराणा प्रताप का गुट

    महाराणा प्रताप के गुट में केवल राजपूत ही नहीं मुस्लिमों सहित कई सैनिक थे.

Credit: सोशल मीडिया

शिव की भक्ति

    महाराणा प्रताप शिव की भक्ति किया करते थे.

Credit: सोशल मीडिया

अकबर का शासन

    महाराणा प्रताप हमेशा मुगलों के खिलाफ रहकर जीवन भर अपनी लड़ाई लड़े मगर अकबर के शासन को कबूल नहीं किया.

Credit: सोशल मीडिया

वर्ष 1597

    साल 1597 में महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई.

Credit: सोशल मीडिया

शिकार में घायल

    दरअसल उनकी मृत्यु की वजह शिकार खेलने वक्त उनका घायल होना था. महाराणा प्रताप को कोई पराजित नहीं कर पाया.

Credit: सोशल मीडिया

वीरता और स्वाभिमान

    महाराणा प्रताप को वीरता और स्वाभिमान का प्रतीक कहा जाता है.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories