भारत में होती हैं आम की इतनी किस्में, जानिए कैसे करें इनकी पहचान


2025/06/08 19:54:28 IST

दशहरी

    मधुर स्वाद वाला, पीला रंग और पतला आकार वाला ये आम खास तौर पर उत्तर भारत में लोकप्रिय है.

Credit: Pinterest

अल्फांसो (हापुस)

    सबसे मीठा और खुशबूदार आम, महाराष्ट्र का गौरव, जो खाने में बेहद रसदार होता है

Credit: Pinterest

लंगड़ा

    मध्यम आकार का आम, हल्का मीठा और खट्टा स्वाद देता है, जो आमतौर पर जल्दी पकता है

Credit: Pinterest

चौसा

    मीठा और रसदार आम, जो उत्तर भारत के गर्मियों में खूब पसंद किया जाता है.

Credit: Pinterest

केसर

    राजस्थान और गुजरात में उगने वाला यह आम, मधुर और खुशबूदार होता है.

Credit: Pinterest

फिरनी

    छोटा और गोलाकार आम, जिसका स्वाद थोड़ा खट्टा-मीठा होता है.

Credit: Pinterest

आम की पहचान रंग, आकार और स्वाद से करें

    हर किस्म का रंग, आकार और मिठास अलग होती है, इन्हें देखकर आप आसानी से पहचान सकते हैं.

Credit: Pinterest

View More Web Stories