भारत में होती हैं आम की इतनी किस्में, जानिए कैसे करें इनकी पहचान
दशहरी
मधुर स्वाद वाला, पीला रंग और पतला आकार वाला ये आम खास तौर पर उत्तर भारत में लोकप्रिय है.
Credit: Pinterestअल्फांसो (हापुस)
सबसे मीठा और खुशबूदार आम, महाराष्ट्र का गौरव, जो खाने में बेहद रसदार होता है
Credit: Pinterestलंगड़ा
मध्यम आकार का आम, हल्का मीठा और खट्टा स्वाद देता है, जो आमतौर पर जल्दी पकता है
Credit: Pinterestचौसा
मीठा और रसदार आम, जो उत्तर भारत के गर्मियों में खूब पसंद किया जाता है.
Credit: Pinterestकेसर
राजस्थान और गुजरात में उगने वाला यह आम, मधुर और खुशबूदार होता है.
Credit: Pinterestफिरनी
छोटा और गोलाकार आम, जिसका स्वाद थोड़ा खट्टा-मीठा होता है.
Credit: Pinterestआम की पहचान रंग, आकार और स्वाद से करें
हर किस्म का रंग, आकार और मिठास अलग होती है, इन्हें देखकर आप आसानी से पहचान सकते हैं.
Credit: Pinterest View More Web Stories