पीछे की तरफ उड़ती है ये चिड़िया


2024/04/30 21:39:51 IST

आगे की दिशा में उड़ते हैं.

    दुनिया में ज्यादातर ऐसे पक्षी है जो आगे की दिशा में उड़ते हैं.

Credit: Google

पीछे की और भी उड़ सकता है

    लेकिन क्या आपने जानते हैं की कोई पक्षी आगे नहीं पीछे की और भी उड़ सकता है. अगर नहीं जानते तो जान लें.

Credit: Google

हमिंगबर्ड

    यह चिड़िया इस तरह उड़ती है जैसा कि रिवर्स गियर लग गया हो. इस पक्षी का नाम है हमिंगबर्ड.

Credit: Google

रंग बदलने वाली चिड़िया

    हमिंगबर्ड को रंग बदलने वाली चिड़िया भी कहा जाता है. यह दाएं से बाएं की और उड़कर ऐसा करती है.

Credit: Google

गुंजन चिड़िया

    ये उड़ते वक्त भिनभिनाने की आवाज निकालती है, जिस वजह से इसे हिन्दी में गुंजन चिड़िया भी कहा जाता है.

Credit: Google

उड़ने की क्षमता

    इस चिड़िया की प्रति सेकंड 80 बीट की गति हासिल करने की आश्चर्यजनक क्षमता है. उड़ान के समय इनकी हृदय गति 1260 बीट प्रति मिनट तक पहुंच जाती है.

Credit: Google

सबसे छोटे प्रवासी पक्षी

    इन्हें दुनिया के सबसे छोटे प्रवासी पक्षियों का खिताब हासिल है, जिनकी लंबाई 7.5 से 13 सेमी तक होती है और वजन महज 4-8 ग्राम होता है.

Credit: Google

View More Web Stories