महाभारत के समय का ये पेड़ आज भी धरती पर मौजूद


2024/02/17 08:37:37 IST

सैंकड़ो साल

    आपने कई पेड़ देखे होंगे जो सैंकड़ो सालों से टिके हुए हैं.

Credit: freepik

महाभारत के समय

    लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की महाभारत के समय का पेड़ आज भी मौजूद हो सकता है

Credit: freepik

5 हजार साल

    इस पेड़ के बारे में कुछ समय पहले ही पता चला है. जो महाभारत काल से यानी 5 हजार साल से भी पुराना बताया जाता है.

Credit: freepik

साइप्रस ट्री

    इस पेड़ का नाम साइप्रस ट्री है. जो चिली में मौजूद है.

Credit: freepik

'ग्रैट ग्रैंडफादर'

    साइप्रस का अर्थ सनौवर होता है. साइंटिस्टों ने इसका नाम 'ग्रैट ग्रैंडफादर' रखा है.

Credit: freepik

5,484 साल पुराना

    ये पेड़ 5,484 साल पुराना है. कुछ विशेषज्ञों ने इसे 6 हजार साल पुराना बताया है.

Credit: freepik

13 फीट

    साइप्रस ट्री की चौड़ाई चार मीटर यानी 13 फीट और लंबाई 28 मीटर है.

Credit: freepik

एलर्स कोस्टेरो नेशनल पार्क

    ग्रेट ग्रैंडफादर पेड़ चिली के एलर्स कोस्टेरो नेशनल पार्क में स्थित है. जिसे देखने लोग दूर-दूर से जाते हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories