जब प्लेन पर गिरती है बिजली, तो क्या होता है


2025/06/14 18:18:37 IST

क्या प्लेन पर वाकई गिरती है बिजली?

    प्लेन पर अक्सर बिजली गिरती है, खासकर जब वो तूफानी बादलों से होकर गुजरता है. ये घटना सामान्य है और हर विमान को ऐसी स्थिति के लिए डिज़ाइन किया जाता है.

Credit: pexels

कैसे बचाव करता है विमान?

    प्लेन की बाहरी बॉडी एल्यूमिनियम जैसी विद्युत प्रवाहक धातुओं से बनी होती है, जो बिजली को विमान के चारों ओर से घुमा देती है और सीधा नुकसान नहीं होने देती.

Credit: pexels

बिजली अंदर क्यों नहीं जाती?

    प्लेन के अंदरूनी हिस्से विद्युत-रोधी परतों और तकनीकी शील्डिंग से सुरक्षित रहते हैं, जिससे यात्रियों और उपकरणों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

Credit: pexels

क्या इंजन को खतरा होता है?

    आमतौर पर नहीं. इंजन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को ग्राउंडिंग और इन्सुलेशन के जरिए प्रोटेक्ट किया जाता है.

Credit: pexels

क्या उड़ान में कोई रुकावट आती है?

    बहुत कम. आधुनिक विमानों में बिजली गिरने के बाद भी उड़ान सामान्य रूप से जारी रहती है और पायलट इस पर कड़ी निगरानी रखते हैं.

Credit: pexels

बिजली गिरने के बाद क्या जांच होती है?

    लैंडिंग के बाद इंजीनियर विमान की बॉडी और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की पूरी जांच करते हैं ताकि किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी को तुरंत ठीक किया जा सके.

Credit: pexels

कितनी बार होता है ऐसा?

    एक औसत वाणिज्यिक विमान पर हर साल एक से दो बार बिजली गिरने की संभावना होती है, लेकिन अब तक इससे गंभीर हादसे बेहद दुर्लभ रहे हैं.

Credit: pexels

View More Web Stories