किताब नई हो या फिर पुरानी, ज्यादातर लोग क्यों करते हैं ये काम


2024/11/28 19:01:29 IST

बुक लवर्स

    कई लोगों को किताबें पढ़ना काफी पसंद होता है, जिस वजह से वो हमेशा अपने पास किताबें जरूर रखते हैं

Credit: pexels

किताबों की सुगंध

    ऐसे में आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ लोग किताबों को सूंघते रहते है और इसका आनंद लेते हैं

Credit: pexels

खुशबू से आकर्षित

    किताबों से एक अच्छी खुशबू आती है जो लोगों को काफी भाती और अपनी ओर आकर्षित करती है

Credit: pexels

क्यों आती हैं महक?

    जो किताबें पुरानी हो जाती है, उनमें महक केमिकल कंपाउंड टूटने से निकलने लगती है

Credit: pexels

इन केमिकल्स के कारण आती हैं महक

    इन किताबों में benzaldehyde, vanillin और ethyl benzene के कारण भी महक आती हैं

Credit: pexels

नई किताबों से खुशबू

    वहीं नई किताबों में प्रिंटर की स्याही, गोंद और कागज के कारण आती हैं

Credit: pexels

होते हैं ये केमिकल

    इनमें सोडियम हाइड्रॉक्साइड या अन्य केमिकल के कारण भी खुशबू आती हैं

Credit: pexels

View More Web Stories