किताब नई हो या फिर पुरानी, ज्यादातर लोग क्यों करते हैं ये काम
बुक लवर्स
कई लोगों को किताबें पढ़ना काफी पसंद होता है, जिस वजह से वो हमेशा अपने पास किताबें जरूर रखते हैं
Credit: pexelsकिताबों की सुगंध
ऐसे में आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कुछ लोग किताबों को सूंघते रहते है और इसका आनंद लेते हैं
Credit: pexelsखुशबू से आकर्षित
किताबों से एक अच्छी खुशबू आती है जो लोगों को काफी भाती और अपनी ओर आकर्षित करती है
Credit: pexelsक्यों आती हैं महक?
जो किताबें पुरानी हो जाती है, उनमें महक केमिकल कंपाउंड टूटने से निकलने लगती है
Credit: pexelsइन केमिकल्स के कारण आती हैं महक
इन किताबों में benzaldehyde, vanillin और ethyl benzene के कारण भी महक आती हैं
Credit: pexelsनई किताबों से खुशबू
वहीं नई किताबों में प्रिंटर की स्याही, गोंद और कागज के कारण आती हैं
Credit: pexelsहोते हैं ये केमिकल
इनमें सोडियम हाइड्रॉक्साइड या अन्य केमिकल के कारण भी खुशबू आती हैं
Credit: pexels View More Web Stories