कौन थीं बाबा वेंगा, जिन्होंने की कई डरावनी भविष्यवाणियां


2025/09/26 15:18:23 IST

असली नाम और जन्म

    बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को तत्कालीन ओटोमन साम्राज्य (अब उत्तर मैसेडोनिया) के स्ट्रूमिका क्षेत्र में हुआ था.

Credit: X

दृष्टिहीनता और रहस्यमयी शक्ति

    12 वर्ष की आयु में एक भयानक तूफान (बवंडर) की चपेट में आने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. उनके समर्थकों का मानना है कि इसी घटना के बाद उन्हें भविष्य देखने की रहस्यमयी 'दिव्य दृष्टि' प्राप्त हुई.

Credit: X

बाल्कन का नास्त्रेदमस

    अपनी भविष्यवाणियों की सटीकता के कारण उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: X

लोकप्रियता और जीवनकाल

    द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वे अपनी भविष्यवाणियों के लिए बहुत लोकप्रिय हुईं. उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के रूपाइट क्षेत्र में बिताया और 11 अगस्त 1996 को उनका निधन हो गया.

Credit: X

कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी

    उन्होंने कथित तौर पर द्वितीय विश्व युद्ध, सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में 9/11 का हमला, 2004 की सुनामी, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना और कोरोना महामारी जैसी कई प्रमुख घटनाओं की भविष्यवाणी की थी.

Credit: X

5079 तक के लिए की भविष्यवाणियां

    माना जाता है कि उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले वर्ष 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं, वैज्ञानिक प्रगति और अंतरिक्ष संपर्क जैसी बातें शामिल हैं.

Credit: AI Generated

डिस्क्लेमर

    इस स्टोरी में प्रस्तुत बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. JBT इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

Credit: X

View More Web Stories