रात में कुत्ता क्यों रोता है जानें इसके पीछे छुपा संदेश और क्या है इसका मतलब!


2024/11/28 23:31:35 IST

धार्मिक मान्यता

    हिंदू धर्म में कुत्ते का रात में रोना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह किसी बुरी घटना या अनहोनी की चेतावनी देता है. अगर कुत्ता घर के बाहर रो रहा है, तो उस घर में कोई बुरा समाचार आ सकता है.

Credit: Freepik

ज्योतिष शास्त्र का विचार

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुत्ते का रोना आस-पास की आत्माओं या पूर्वजों से जुड़ा हो सकता है. यह संकेत हो सकता है कि घर में कोई आत्मा या पूर्वज आकर अपने अधूरे कामों को पूरा कर रहे हैं.

Credit: Freepik

वैज्ञानिक नजरिया

    वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो कुत्ते अपनी तकलीफ या दर्द को जताने के लिए रोते हैं. कुत्ता तब रोता है जब उसे चोट लगती है या वह किसी परेशानी में होता है.

Credit: Freepik

कुत्ते का रोना और खतरा

    कुत्ते का रोना कभी-कभी खतरे की ओर इशारा करता है. कुत्ते अपने आसपास के वातावरण में होने वाली किसी असामान्य चीज को महसूस कर सकते हैं और उससे घबराकर रोने लगते हैं.

Credit: Freepik

कुत्ते और मनुष्य की भावनाएं

    कुत्ते अपने मालिक की भावनाओं को भी समझ सकते हैं. अगर मालिक परेशान या चिंतित होता है, तो कुत्ता उसके इर्द-गिर्द चक्कर काटने लगता है और कभी-कभी रो भी सकता है.

Credit: Freepik

प्राचीन मान्यताएं

    कुछ पुरानी मान्यताओं में यह कहा गया है कि जब कुत्ता रात को रोता है, तो यह किसी चेतावनी का संकेत हो सकता है. इसे खतरे से बचने के लिए एक प्रकार की आगाह करने वाली बात मानी जाती थी.

Credit: Freepik

अलग-अलग वजह

    कुल मिलाकर, कुत्ते का रोना अलग-अलग वजहों से हो सकता है. यह कभी किसी परेशानी, कभी किसी चेतावनी और कभी बस उनकी भावनाओं का असर होता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories