फ्लाइट में ट्रैवल करते समय क्यों होता हैं कानों में दर्द
हवाई यात्रा के दौरान परेशानी
कई लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए हवाई जहाज का सहारा लेते हैं. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है
Credit: pexelsकानों का दर्द
जिसमें कान की दर्द की समस्या शामिल है, इसे एयरप्लेन इयर भी कहा जाता है
Credit: pexelsउड़ान भरने पर प्रेशर
दरअसल, हवाई उड़ान भरने के दौरान प्रेशर बनता है, जिस वजह से कानों पर भी असर डलता हैं
Credit: pexelsये एक सेंसिटिव पार्ट
क्योंकि कान हमारे शरीर के सेंसिटिव पार्ट है तो इस पर ही फर्क पड़ता है
Credit: pexelsकब होती हैं परेशानी
ये समस्या अक्सर टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान ही होती है
Credit: pexelsनींद नहीं लेनी चाहिए
इस परेशानी से बचने के लिए इंसान को इस दौरान सोना नहीं चाहिए
Credit: pexelsपरेशानी से ऐसे बचें
अगर आपको ज्यादा परेशानी होती हैं तो आप च्यूइंग गम खा सकते हैं
Credit: pexels View More Web Stories