घोड़ा ज्यादातर खड़ा क्यों रहता है, जान लीजिए पीछे की वजह


2024/05/01 20:48:34 IST

दुनिया में कई तरह के जानवर

    दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत के लिए जाने जाते हैं.

Credit: Google

घोड़े के बारे में कुछ ऐसी बात

    इस दौरान आज हम घोड़े के बारे में कुछ ऐसी बात बताएंगे जिन्हें कम लोग ही जानते होंगे.

Credit: Google

ऐसा कोई ही होगा

    ऐसा कोई ही होगा जिसने घोड़ा ना देखा हो. बारात, घुड़सवारी, टीवी आदि जगहों में ये आपको आसानी से नजर आ जाते हैं.

Credit: Google

वो ज्यादातर खड़ा ही क्यों रहता है?

    लेकिन घोड़े को लेकर एक बात आपको पता है कि वो ज्यादातर खड़ा ही क्यों रहता है?

Credit: Google

खड़े रहने के पीछे का वजह

    घोड़े के ज्यादातर समय खड़े रहने के पीछे का वजह उनकी सुरक्षा है.

Credit: Google

घोड़े शिकारी जीवों का शिकार बनते जा रहे हैं

    लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, घोड़े शिकारी जीवों का शिकार बनते जा रहे हैं, इसलिए वो ज्यादातर समय खड़े रहते हैं.

Credit: Google

घोड़े भारी भरकम वजन वाले होते हैं,

    क्योंकि घोड़े भारी भरकम वजन वाले होते हैं, ऐसे में लेटे रहने के समय उन्हें उठने में समय लगता है, और वह शिकारी जानवर का शिकार बन जाते हैं. क्योंकि घोड़े भारी भरकम वजन वाले होते हैं, ऐसे में लेटे रहने के समय उन्हें उठने में समय लगता है, और वह शिकारी जानवर का शिकार बन जाते हैं.

Credit: Google

View More Web Stories