कार के टायर में नाइट्रोजन भरवाना क्यों है फायदेमंद जानिए


2025/06/22 20:49:47 IST

हवा की तुलना में कम दबाव घटता है

    नाइट्रोजन के अणु बड़े होते हैं, जिससे यह टायर से धीरे-धीरे निकलती है और दबाव लंबे समय तक स्थिर रहता है.

Credit: pexels

माइलेज में सुधार

    सही टायर प्रेशर गाड़ी को स्मूद चलने में मदद करता है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है.

Credit: pexels

टायर की उम्र होती है लंबी

    नाइट्रोजन में नमी नहीं होती, जिससे टायर के अंदर जंग नहीं लगती और रबर की गुणवत्ता बनी रहती है.

Credit: pexels

गर्मी कम पैदा होती है

    हवा की तुलना में नाइट्रोजन कम गर्म होती है, जिससे लॉन्ग ड्राइव में टायर फटने का खतरा कम होता है.

Credit: pexels

मेंटेनेंस में सहूलियत

    बार-बार हवा चेक करवाने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे सर्विस सेंटर जाने की टेंशन घटती है.

Credit: pexels

ऑक्सीडेशन का खतरा कम

    नाइट्रोजन ऑक्सिजन की तुलना में रिम और टायर के अंदर ऑक्सीडेशन को रोकती है.

Credit: pexels

पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प

    कम फ्यूल खपत से कार्बन उत्सर्जन घटता है, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद है

Credit: pexels

View More Web Stories