भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जिसकी सुंदरता यूनेस्को में दर्ज है, आखिर क्यों


2024/03/06 15:34:09 IST

रेलवे स्टेशन

    भारत में 8 हजार के लगभग रेलवे स्टेशन हैं.

Credit: सोशल मीडिया

हरियाली

    कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिसके चारों तरफ हरियाली पाई जाती है.  

Credit: सोशल मीडिया

लखनऊ स्टेशन

    भारत में लखनऊ रेलवे स्टेशन जिसकी सुंदरता देखने लायक है.

Credit: सोशल मीडिया

देश-विदेश

    मगर आपको ये जान लेना चाहिए कि, भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो देश-विदेश में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है.

Credit: सोशल मीडिया

टॉप 10

    इसका नाम टॉप 10 रेलवे स्टेशन की लिस्ट में आता है.

Credit: सोशल मीडिया

स्टेशन की बनावट

    इस रेलवे स्टेशन की बनावट मुगल के समय बनने वाली महलों की डिजाइन की तरह है.

Credit: सोशल मीडिया

यूनेस्को

    वहीं इस रेलवे स्टेशन का नाम यूनेस्को में साल 2024 में दर्ज किया गया था.

Credit: सोशल मीडिया

छत्रपति शिवाजी

    दरअसल इस रेलवे स्टेशन का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है, जो मुंबई में मौजूद है.

Credit: सोशल मीडिया

बदलाव

    इतना ही नहीं इस रेलवे स्टेशन का नाम करीब 4 बार बदला गया है, जैसे, बोरीबंदर स्टेशन, विक्टोरिया टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, छत्रपति महाराज टर्मिनस.    

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories