ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली 1038 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ESIC Recruitment: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से बंपर भर्ती निकाली गई हैं जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार भी अपना आवेदन कर सकते हैं.

calender

ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की तरफ से अलग - अलग राज्यों में पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ (Paramedical and Nursing Staff) पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट  esic.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.

यह हैं वैकेंसी डिटेल्स - 

* बिहार : 64 पद
* चंडीगढ़ और पंजाब : 29 पद
* दिल्ली एनसीआर : 275 पद
* जम्मू और कश्मीर : 9 पद
* छत्तीसगढ़ : 23 पद
* मध्य प्रदेश : 13 पद
* हिमाचल प्रदेश : 6 पद
* गुजरात : 72 पद
* कर्नाटक : 57 पद
* झारखंड : 17 पद
* तेलंगाना : 70 पद
* केरल : 12 पद
* ओडिशा : 28 पद
* महाराष्ट्र : 71 पद
* उत्तर पूर्व क्षेत्र - 13 पद
* पश्चिम बंगाल : 42 पद
* राजस्थान : 125 पद
* तमिलनाडु : 56 पद
* उत्तराखंड : 9 पद
* उत्तर प्रदेश : 44 पद

* एजुकेशनल क्वालिफिकेशन -

ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician) 

* किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त साइंस विषय के साथ 12वीं पास होनी चाहिए. 
* ECG में 2 साल को डिप्लोमा केंद्र या राज्य सरकार या फिर AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से हो. 

जूनियर रेडियोग्राफर (Junior Radiographer)-

* मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Subject में 12वीं पास हो.

* किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से रेडियोग्राफी का 2 साल का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा.

जानें आयु सीमा -

* भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतं 37 साल होनी चाहिए.

शुल्क - 

*  Gen/OBC/EWS - 500 रुपये
*  SC/ST/PWD/ESM/महिला/विभागीय कर्मचारी - 250 रुपये

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस ?

* लिखित परीक्षा
* स्किल टेस्ट ( अगर किसी पद के लिए जरूरी है तो )
* दस्तावेजों की जांच ( डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन )
* मेडिकल टेस्ट

First Updated : Wednesday, 04 October 2023