Lok Sabha Election 2024: मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, बिहार के नवादा में बोले पीएम

Lok Sabha Election 2024: बिहार के नवादा में एक सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कई नेता शामिल हु्ए. इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू पर निशाना साधा.

calender

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों शामिल हुए. पीएम मोदी की सभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है.

भारत का समय आ गया है- पीएम 

बिहार के नवादा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ''मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि यह सही समय है, भारत का समय आ गया है, हमें इस अवसर को नहीं खोना चाहिए और इसलिए यह चुनाव है." उन्होंने कहा कि  ''2024 बहुत महत्वपूर्ण हो गया है, पिछले 10  सालों में बिहार के लोगों ने देशहित में कई बड़े फैसले लिए हैं, आज भारत में और बिहार में, आधुनिक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है बिहार में बन रहे हैं, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है, वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं."

मोदी मौज लिए पैदा नहीं हुआ- पीएम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवादा में अपने संबोधन में कहा कि ''लोग मुझसे पूछते हैं कि आप मोदी जी थकते नहीं हैं क्या? तो वे लोग कान खोलकर सुन लें मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तो बस ट्रेलर है अभी बहुत काम करना बाकी है.'' इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा बोले, जो लोग भारत को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं.

नीतीश कुमार का लालू पर निशाना 

नवादा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा "बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. आज आप घूम सकते हैं, स्वतंत्र रूप से...पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ.'
 

First Updated : Sunday, 07 April 2024