Main Atal Hoon Review: ''बार बार गिरकर हार न मानना और अपनी मंजिल तक पहुंच जाने का जज्बा'', ये पंक्तियां देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का अंश है जो आज भी लोगों को हिम्मत देती है. देश के लिए राजनीति दलदल में उतरना और फिर उसमें से निकलकर आगे आना और कमल की तरह खिल जाना 'मैं अटल हूं' फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म में अटल जी के जीवन के संघर्षों के साथ-साथ उनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है.