Anurag Thakur: सोनिया गांधी ने दे रखी है संविधान बर्बाद करने की अनुमति, अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का जवाब

BJP Attacks On Congress: जब से डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर बयान दिया है, तभी से ये राजनीति के लिए एक मुद्दा बन गया है. हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

calender

BJP Attacks On Congress: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इल्ज़ाम लगाया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपने कुछ लोगों को ये इजाज़त दे रखी है कि देश के संविधान को बर्बाद कैसे करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मोहब्बत की दुकान की जगह राहुल ने नफरत का मेगा मॉल खोला है.' जिसपर अब कांग्रेस ने पटलवार किया है. 

कांग्रेस का पलटवार

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पलटवार किया है. मनिकम टैगोर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'भाजपा के साथ यही समस्या है, जो मोहब्बत का मतलब ही नहीं समझते हैं. मोहब्बत का मतलब सम्मान और प्यार होता है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी समुदायों, समाज के सभी वर्गों का सम्मान करता है. ससके साथ ही उन्होंने कहा कि 'अनुराग ठाकुर को राष्ट्रवाद या मोहब्बत पर भाषण नहीं देना चाहिए.'

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?

पिछले कुछ दिनों से सनातन घर्म को लेकर विवाद चल रहा है. डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि 'देश के विकास के कुछ लोग खुश नहीं हैं. वो संविधान को बर्बाद कर देना चाहते हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने ऐसे लोगों को इजाज़त दे रखी है.'

कांग्रेसियों को सनातन धर्म से शर्म आती है

अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि 'कांग्रेसियों को सनातन धर्म से शर्म से आती है. वो सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहते हैं. हिंदुओं का अपमान करना चाहते हैं. बाबा साहेब अंबेडकर के दिए संविधान को कुचलना चाहते हैं.'

First Updated : Saturday, 16 September 2023