हज 2024 के लिए सरकार ने बना डाली 4 हजार किमी की ये सड़कें, इन लोगों को होगा फायदा

Hajj 2024: हज यात्रा के लिए सऊदी अरब में कई देशों के लोगों का पहुंचाना शुरू हो गया है. इस्लाम में हज यात्रा काफी महत्व है. लाखों मुस्लिम श्रद्धालु हर साल हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं.

calender

Hajj 2024: हज यात्रा के लिए सऊदी अरब में कई देशों के लोगों का पहुंचाना शुरू हो गया है. इस्लाम में हज यात्रा काफी महत्व है. लाखों मुस्लिम श्रद्धालु हर साल हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं. इसके चलते सऊदी अरब की ओर से श्रध्दालुओं की सहूलियत के लिए उच्चस्तरीय इंतजाम भी किए जाते हैं. इस बार हज यात्रा को देखते हुए सऊदी अरब ने यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा है.

कब से शुरू होगा हज यात्रा

साल 2024 का हज 14 जून को शुरु होने जा रहा है. भारत समेत दुनिया भर के देशों में मुस्लिम तीर्थ यात्रियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं बीते साल की बात करें तो 1.8 मिलियन से अधिक श्रद्धालु हज पर गए थे. इस्लाम में हज का बहुत अधिक महत्व है. इस्लाम में बताए गए पांच फर्जों में हज करना भी शामिल है.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 4 हजार किलोमीटर की सड़क का काम किया गया है. इसमें 158 किलोमीटर की रिसरफेंसिग, 403 जगहों पर क्रैक और पाथहोल भरने का काम 2361 किलीमीटर में मरम्मत का काम किया गया है. इसके अलावा 1240 किलोमीटर में बालू के टीलों को हटाया गया है. 421 जगहों पर सड़क का काम किया गया है.

सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने पवित्र स्थानों पर एंट्री के लिए नुसुल कार्ड लॉन्च किया हैं वहां मक्का में एट्री के लिए परमिट की जरुरत होगी. इस बार सऊदी अरब में हज यात्रियों की 7700 उड़ानें पहुंच सकती हैं. इसके अलावा 27 हजार बसें और ट्रेनें भी सेवा देंगी. मेडिकल और अन्य कर्मचारियों को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया है.

First Updated : Monday, 13 May 2024