क्या सलमान खान को माफ कर देगा बिश्नोई समाज! अभिनेता के सामने रखी ये शर्त

Salman Khan: साल 1998 से चर्चित सलमान हिरण शिकार मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में अभिनेता को लेकर बिश्नोई समाज के सामने चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी तरफ से वे माफी मांगने को तैयार हैं. लेकिन बिश्नोई समाज ने सोमी की अपील को ठुकरा दिया.

calender

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हाथों 1998 में हुई काले हिरण की मौत के मामले के बाद पूरे बिश्नोई समाज में नाराजगी चल रही है. इस वजह से ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं हाल ही में अभिनेता के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग हुई थी. जिसका मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच मामले को लेकर एक तरफ जहां पुलिस ममाले की जांच पड़ताल कर रही हैं. वहीं दूसरी और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली द्वारा बिश्नोई समाज से माफी मांगी है, हालांकि बिश्नोई समाज ने सोमी अली की माफी को ठुकरा दिया है लेकिन उन्होंने इसी के साथ सलमान खान को एक मौका देते हुए शर्त मनाने के लिए कहा है. 

बिश्नोई समाज ने ठुकराई माफी 

साल 1998 से चर्चित सलमान हिरण शिकार मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने  हाल ही में अभिनेता को लेकर  बिश्नोई समाज के सामने चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी तरफ से वे माफी मांगने को तैयार हैं. लेकिन बिश्नोई समाज ने सोमी की अपील को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि जब सोमी ने कोई गलती की ही नहीं है तो किसी दूसरे के लिए वो भला क्यों माफी मांगे. लेकिन इसी के साथ बिश्नोई समाज ने सलमान खान को माफ करने की बात भी कह दी. लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है. 

बिश्नोई समाज ने सलमान को माफ करने की रखी शर्त 

सोमी अली की माफी को ठुकराने के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि अगर 27 साल पुराने इस मामले में सलमान खान उस स्थान पर जाकर माफी मांग लें तो बात बन सकती है. इस समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर इसपर कोई फैसला कर सकते हैं. ऐसा कहा गया कि अगर सलमान खान आकर अपनी गलती मानते हुए  माफी मांग लें, तो उन्हें माफ किया जा सकता है. 

बता दें, कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से 10वें नंबर के नियम में माफी देने का प्रावधान है. इसके अनुसार अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के  इस नियम को मानते हैं तो उन्हें हमेशा के लिए माफ किया जा सकता है. लॉरेंस बिश्नोई ने भी अपने एक इंटरव्यू के दौरान यही बात कही थी कि अगर सलमान खान ने बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफी मांग ली तो उन्हें पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा.

First Updated : Monday, 13 May 2024