Mizoram Election: लालदुहोमा 8 दिसंबर को लेंगे मिज़ोरम में सीएम पद की शपथ

मिजोरम में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह आठ दिसंबर को होगा. चालीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में जेडपीएम को 27 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एमएनएफ को केवल 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

calender

विधानसभा चुनाव में जेडपीएम ने बड़ी जीत हांसिल की है. मंगलवार (5 दिसंबर) की रात आठ बजे पार्टी के विधायक दल की एक बैठक मुख्यमंत्री पद के दावेदार लालदुहोमा के आवास पर की गई. जिसके बाद ZPM ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आठ दिसंबर को होगा. 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में ZPM को 27 सीटों पर जीत मिली है. वहीं MNF को मात्र 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

इस दौरान लालदुहोमा ने कहा, ‘शपथ ग्रहण के बाद अगले 100 दिनों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकताएं निश्चित करेगी. मिजोरम की अगली सरकार केंद्र से अच्छे संबंध बनाए रखेगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगी.’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकताएं अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने पर होगा.

वहीं MNF ने चुनाव में हार का सामना करने वाले एमएनएफ ने मंगलवार को निवर्तमान शिक्षा मंत्री लालछंदमा राल्ते को विधायक दल का नेता चुना.

First Updated : Wednesday, 06 December 2023