Maharashtra: शरद पवार 83 साल के हो गए हैं.., अजित पवार ने EC से मांगा NCP का नाम और निशान

Maharashtra Politics: अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत करने के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर अपना दावा किया है. उन्होंने एनसीपी का नाम और निशान मांगने के लिए चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी है.

calender

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हर दिन दिलचस्प घटनाएं हो रही है. 2 जुलाई (रविवार) को अपने चाचा और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पवार से बगावत करने के बाद अब अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा पेश किया है. उन्होंने पार्टी का नाम और निशान मांगने के लिए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. 

बुधवार को अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए शरद पवार को राजनीति से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी. अजित पवार ने कहा, "आप 83 साल के हो गए हैं. आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम सरकार चला सकते हैं. हम में ताकत है. फिर हमे मौका क्यों नहीं देते हैं? किसी भी घर में मुखिया 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और अपने बेटों को आगे बढ़ाते हैं. वो बच्चों को आशीर्वाद देने का काम करते हैं. फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?"

शरद पवार बोले-एनसीपी का चुनाव चिह्न हमारे पास

अजित पवार ने एनसीपी का नाम और निशान मांगने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं." उन्होंने कहा, "जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है." 

First Updated : Wednesday, 05 July 2023