महाराष्ट्र: अजित पवार हमारे नेता, पार्टी में कोई फूट नहीं, शरद पवार का बड़ा बयान

Sharad Pawar: शरद पवार ने कहा कि अगर कुछ लोग पार्टी छोड़ते हैं या अलग रुख अपनाते हैं तो लोकतंत्र में ये उनका अधिकार है. अगर अजित पवार ने ये फैसला लिया तो ये उनका निजी फैसला है.

calender

Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग पार्टी छोड़ते हैं या अलग रुख अपनाते हैं तो लोकतंत्र में ये उनका अधिकार है. अगर अजित पवार ने ये फैसला लिया तो ये उनका निजी फैसला है. शुक्रवार को शरद पवार ने बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया.  

एनसीपी प्रमुख ने कहा, ''अजित पवार हमारे नेता हैं. उन्होंने अलग रुख अपनाया है लेकिन ये कहना ठीक नहीं कि पार्टी में फूट है.'' उन्होंने आगे कहा, ''हां, वो (अजित पवार) हमारे नेता हैं. इसमें कोई विवाद नहीं है. पार्टी में फूट कब होती है? यदि कोई समूह राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो जाता है तो उसे विभाजन कहा जाता है. लेकिन ऐसी स्थिति हमारे साथ नहीं है.''

शरद पवार ने कहा, ''अगर कुछ लोग पार्टी छोड़ते हैं या कुछ लोग अलग रुख अपनाते हैं तो लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है. उन्होंने ये फैसला लिया तो इसे बँटवारा कहने का कोई कारण नहीं है, यह उनका निजी फैसला है.''

वहीं, हैरानी की बात ये है कि शरद पवार की बेटी और एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी गुरुवार कुछ ऐसा ही बयान दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. शरद पवार के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार हमारे साथ आ जाएंगे.

First Updated : Friday, 25 August 2023