PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को घेरा और राज्य सरकार पर महिलाओं के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. इस मौक़े पर पीएम मोदी ने अपने बचपन एक क़िस्सा भी सुनाया. जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे पास एक भी पैसे नहीं होता था लेकिन कभी भूखा नहीं सोया. 

पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,”देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था. मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था. लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है! जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं. आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा. इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है.