Jobs In UP : सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन सरकारी नौकरी लगना इतना आसार नहीं है. इसके लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में आसानी से गवर्नमेंट जॉब मिल जाएगी. दरअसल यूपी में अब नेट और पीएचडी किए बिना ही विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन सकते हैं. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार जल्द ही ये योजना लागू कर सकती है. मई, 2023 में यूजीसी ने प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. आपको बता दें कि इस पोर्टल पर आप अलग-अलग विषयों में अनुभवी प्रोफेशनल प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पद के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.